Shaharnama Lucknow

नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय लेक्चर का समापन

Posted on 27-03-2023




नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ब्लॉकचेन व बग मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 26 मार्च को मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुनील कुमार पांडेय

Director (IT & UG)
Institute of Technology & Science
Mohan Nagar, Ghaziabad
Member of Editorial Committee - CSI Communication
Ex. Regional Coordinator – CSI Region-1 (UP, Delhi, HP, J & K, Haryana, Punjab, Uttrakhand)
Ex. State Coordinator – CSI of UP
Ex. Chairman – CSI Varanasi Chapter

ने ब्लाकचेन विषय पर छात्र छात्राओं को नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी तथा ब्लॉकचैन के पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया |

कार्यक्रम का प्रारंभ B.C.A. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया |

कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी लांबा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया |

 


दिनांक 27 मार्च को मुख्य अतिथि श्री सौरभ सक्सेना

Assistant Professor, ITS, Ghaziabad

उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्र छात्राओं को बग मैनेजमेंट विषय पर विशेष और नवीनतम जानकारी दी।

समारोह में नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह व कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी लांबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

तथा समारोह का संचालन ‌असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित श्रीवास्तव व श्री महेश तिवारी ने किया तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रिंकू रहेजा व श्रीमती श्वेता सिन्हा भी उपस्थित रहे |